विश्वजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा। गढ़वा के बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के बलौक मोड़ स्थित मां वैष्णो टीवीएस शोरूम का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। जिला परिषद सदस्य शांति देवी, समाजसेवी मुक्तेश्वर पांडेय, युवा नेता धर्मेन्द्र सिंह एवं प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य शांति देवी ने कहा कि शोरूम खुलना यहां के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अब तक क्षेत्रवासियों को दोपहिया वाहन खरीदने या सर्विस कराने के लिए लगभग 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। शोरूम के खुलने से अब लोगों को अपने ही क्षेत्र में बेहतर सुविधा मिलेगी, जिससे रोजगार और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
समाजसेवी मुक्तेश्वर पांडेय एवं युवा नेता धर्मेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि बिशुनपुरा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के शोरूम का खुलना विकास का संकेत है। इससे न केवल लोगों को बेहतर विकल्प मिलेंगे, बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने शोरूम संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र में इस तरह की सुविधाएं बढ़ने से आम जनता को काफी सहूलियत होगी।
शोरूम के संचालक ऋषिकेश कुमार ने बताया कि मां वैष्णो टीवीएस शोरूम में टीवीएस कंपनी की सभी प्रमुख दोपहिया वाहन उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही ग्राहकों को आसान फाइनेंस सुविधा, बेहतर आफ्टर सेल्स सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की सुविधा भी दी जाएगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उद्घाटन समारोह में बालकृष्ण सिंह, सुधीर सिंह, संजय गुप्ता, बिशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, एनुल अंसारी,बीडीसी प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, लतीफ अंसारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


