धनबाद। झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने शनिवार को बड़ा एलान किया है।
धनबाद के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में आवास बोर्ड की संपत्तियों के प्रबंधन, पारदर्शी आवंटन प्रक्रिया व भविष्य की योजनाओं को लेकर उन्होंने अहम घोषणाएं कीं।
उन्होंने कहा कि धनबाद में आवास बोर्ड के जितने भी फ्लैट तैयार हैं, उनका आवंटन अब लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। इसका उद्देश्य आवंटन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है, ताकि जरूरतमंद लोगों को बिना किसी भेदभाव के आवास मिल सके।
उन्होंने कहा कि बोर्ड की खाली पड़ी जमीनों के आवंटन को लेकर भी योजना बनाई गई है। लॉटरी और नीलामी के माध्यम से जमीन आवंटित की जाएगी। बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर अध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जिन लोगों ने बोर्ड की जमीन या फ्लैटों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
नोटिस देने के बावजूद कब्जा नहीं छोड़ने वालों को बलपूर्वक हटाया जाएगा। उन्होंने जर्जर मकानों में रह रहे लोगों से अपील की कि वे जल्द ऐसे आवास खाली कर दें, ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति से बचा जा सके।
अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने कहा कि आवास बोर्ड का मुख्य लक्ष्य नए लोगों को बसाना और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
बोर्ड जल्द ही अपनी पुरानी और नई योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में तेजी से काम करेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए आवास आवंटन को लेकर भी बोर्ड गंभीरता से विचार कर रहा है।
जमशेदपुर और हजारीबाग के बाद धनबाद पहुंचे अध्यक्ष ने दिनभर बोर्ड की विभिन्न संपत्तियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर जमीन और भवनों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


