जमशेदपुर। सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना की पुलिस ने विद्युत नगर क्षेत्र में 21 दिसंबर को हुई बागबेड़ा निवासी शिवा पात्रो की हत्या के मामले का खुलासा कर लिया है।
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी राजा पाल और एक नाबालिग किशोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजा पाल वर्तमान में बागबेड़ा, जमशेदपुर में रह रहा था, जबकि उसका स्थायी पता रायपुर, छत्तीसगढ़ बताया गया है।
पूछताछ के बाद पुलिस ने राजा पाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वहीं नाबालिग आरोपी को रिमांड होम भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, 21 दिसंबर को विद्युत नगर जे.एम.टी-2 के पास झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था।
शव पर धारदार हथियार से सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे जख्म के निशान थे। शव की स्थिति से स्पष्ट था कि हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई थी।
बाद में शव की पहचान बागबेड़ा निवासी शिवा पात्रो के रूप में हुई, जिससे मामला और गंभीर हो गया।घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हत्या और साक्ष्य छिपाने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की जांच के लिए सरायकेला के एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की, तकनीकी शाखा के जवान और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल डाटा और मैनुअल इनपुट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजा पाल और नाबालिग किशोर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में शिवा पात्रो की हत्या की गई थी।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सीएनजी टेंपो (संख्या जेएच 05डीएस-7322), चाकू और मृतक की चप्पल बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


