गिरिडीह। झारखंड में अपराध के बढ़ते ग्राफ ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। ताजा मामला गिरिडीह जिले का है, जहां सीसीएल कोलयरी क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
मंगलवार की रात सीसीएल वर्कशॉप में 20 से 25 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए जमकर उत्पात मचाया।
अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डों को कब्जे में लेकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वर्कशॉप में रखे लोहे और अन्य कीमती सामान को वाहन में लादकर फरार हो गए। चोरी किए गए सामान की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही सीसीएल प्रबंधन के वरीय पदाधिकारी और मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। वारदात के बाद सीसीएल कर्मियों में दहशत है।
सुरक्षा गार्ड श्याम सुंदर महतो ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे हथियारबंद अपराधी परिसर में घुसे और गार्डों को बंधक बनाकर घंटों वर्कशॉप में लूटपाट की और सामान लेकर चलते बने। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


