जमशेदपुर। जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम में बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।
पोटका के कोवाली थाना अंतर्गत हाता-हल्दी पोखर मुख्य पथ पर पोटका की अंचल अधिकारी निकिता बाला ने आज (बुधवार) प्रातः साढ़े पांच बजे औचक जांच के दौरान बिना चालान के अवैध बालू परिवहन करते एक हाईवा गाड़ी को जप्त कर लिया।
गाड़ी संख्या JH05AD6872 में लगभग 500 सीएफटी बालू लोड था, लेकिन कोई वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे।
सीओ निकिता बाला ने तत्काल कोवाली पुलिस को सूचित कर गाड़ी थाना ले जाने का निर्देश दिया। मौके पर अंचल निरीक्षक शांति राम सारंगी और राजस्व कर्मचारी संजय महतो भी उपस्थित रहे।
इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मच गया। बता दें कि, पोटका- कोवाली क्षेत्र में बालू माफियाओं द्वारा लगातार अवैध खनन और तस्करी की जा रही है।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि बिना चालान के परिवहन पर सख्ती बरती जाएगी। सीओ निकिता बाला ने कहा, “अवैध बालू कारोबार को रोकने के लिए निरंतर निगरानी जारी रहेगी। कोई भी उल्लंघन बख्शा नहीं जाएगा।”
यह कार्रवाई स्थानीय निवासियों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाने वाली है, जो लंबे समय से बालू तस्करी से परेशान हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


