रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले से दुखद खबर आई है। गोला वन क्षेत्र अंतर्गत चोपादारू गांव में सोमवार की देर रात एक जंगली हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल हाथी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम के बाद ही जंगली हाथी की मौत का वास्तविक कारण सामने आ सकेगा।
वन क्षेत्र पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
इसके बाद मृत हाथी के आसपास सुरक्षा घेरा बनाकर हर संभावित पहलू की जांच में जुट गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृत हाथी के साथ एक अन्य हाथी भी मौजूद था।
बताया गया कि दोनों हाथी रात के समय एक किसान के खेत में घुस गए थे, जहां उन्होंने आलू की फसल को नुकसान पहुंचाया। इसी दौरान एक हाथी की मौत हो गई, जबकि दूसरा हाथी जंगल की ओर निकल गया। मृत हाथी के सूंढ़ से खून निकल रहा है।
आशंका जताई जा रही है कि साथी हाथी की मौत के बाद दूसरा हाथी आक्रामक हो सकता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने हाथी भगाओ दल को अलर्ट कर दिया है।
आसपास के गांवों में निगरानी बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इससे जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर यहां से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

