Jharkhand: बंद मकान में लगी भीषण आग, रिटायर्ड इस टाटा कर्मी के घर का सारा सामान जलकर राख

झारखंड
Spread the love

रांची। जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह मदरसा के पास स्थित एक बंद पड़े मकान में मंगलवार तड़के अचानक भीषण आग लग गई।

यह मकान टाटा मोटर्स से सेवानिवृत्त कर्मी नोमान का बताया जा रहा है। घटना के समय घर पूरी तरह बंद था और अंदर कोई मौजूद नहीं होने के कारण आग की जानकारी समय पर नहीं मिल सकी, जिससे नुकसान बड़ा हो गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार सुबह करीब छह बजे मकान से घना धुआं उठता दिखाई दिया। धुआं देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे।

किसी तरह दरवाजा खोलकर जब अंदर झांका गया, तो घर के भीतर आग तेजी से फैल चुकी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मदरसा के बच्चों और मोहल्ले के निवासियों ने बिना देर किए मोटर लगाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।

इस दौरान फायर ब्रिगेड को सूचना देने की कोशिश भी की गई, लेकिन काफी प्रयास के बावजूद संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

लोगों की तत्परता के कारण आग को आसपास के घरों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

सूचना मिलने पर गृह मालिक के भांजे मोहम्मद मिनाजुद्दीन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग संभवतः तड़के करीब चार बजे लगी होगी।

प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

आग की चपेट में आकर घर के अंदर रखे लगभग सभी सामान जलकर नष्ट हो गए। सोने-चांदी के आभूषण, नकद रुपये, बेड, अलमीरा, कपड़े, जरूरी कागजात और विभिन्न प्रमाण पत्र समेत कीमती सामान पूरी तरह राख हो गया। आग से भारी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

बताया गया कि पहले नोमान अपने परिवार के साथ इसी मकान में रहते थे, लेकिन फिलहाल पूरा परिवार धतकीडीह में रह रहा है। मकान लंबे समय से बंद पड़े होने के कारण आग की जानकारी देर से मिल सकी।

घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन द्वारा जल्द ही नुकसान का आकलन कर उचित सहायता प्रदान की जाएगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK