हजारीबाग। शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में पुलिस को नशीले पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।
अपने चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 20.5 किलो अफीम बरामद किया और 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि अफीम की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये के आसपास है। पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि कोलघटी क्षेत्र में तीन युवक सफेद रंग की अपाची बाइक पर बोरे में नशीला सामान लेकर घूम रहे हैं।
सूचना के आधार पर हजारीबाग सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया और इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
मलती टांड़ के पास पुलिस ने सस्पेक्टेड सफेद अपाची बाइक को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बाइक पर लदे बोरे से 20.5 किलो अफीम बरामद हुई।
मौके से बाइक सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिपक कुमार दांगी (20 साल), बरुण कुमार (27 साल) और सुदेश यादव (20 साल) के रूप में हुई है।
तीनों चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस संबंध में लोहसिंघना थाना कांड संख्या 07/28, के तहत धारा 17(C), 18(C), 21(C) एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बरामद अफीम और अपाची बाइक को जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा, पेलावल ओपी प्रभारी वेदप्रकाश पाण्डेय सहित कई पुलिसकर्मी और पैंथर बल शामिल थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इससे जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर यहां से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


