जमशेदपुर। झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह रेलवे सुरक्षा बल को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।
आरपीएफ ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय बाजार में करीब 3 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी. शंकर कुट्टी के विशेष निर्देश पर चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के तहत की गई।
आरपीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि टाटानगर स्टेशन के रास्ते गांजा की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने स्टेशन परिसर में निगरानी बढ़ाई और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी।
इसी क्रम में दो युवकों को संदेह के आधार पर रोका गया और तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 6.08 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने तस्करी के नेटवर्क से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ओडिशा के तुसरा इलाके से गांजा खरीदा था और ट्रेन संख्या 18006 समलेश्वरी एक्सप्रेस से टाटानगर पहुंचे थे।
यहां से वे पटना जाने वाली ट्रेन पकड़कर बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में गांजे की खेप पहुंचाने की योजना बना रहे थे, जहां इसे ऊंचे दामों पर बेचने का इरादा था।
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान शर्मा यादव और सत्यनारायण साहनी के रूप में हुई है। दोनों बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रूपही टांड क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
आरपीएफ को आशंका है कि दोनों किसी बड़े तस्करी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल टीम उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और इस पूरे नेटवर्क के मास्टरमाइंड की तलाश में जुट गई है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


