रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के सहयोग से संस्थान नवाचार परिषद (आईआईसी) ने “डिलीवरी साइकिल की व्यापकता, एआई/एमएल कैस्केड एवं आईटी क्षेत्र में नवाचार” विषय पर अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र एवं न्यूयॉर्क स्थित एमफैसिस कंपनी के आईटी लीडर आदित्य झा थे।
श्री झा ने विद्यार्थियों को समस्या समाधान क्षमता, अनुकूलनशीलता और सतत सीखने की प्रवृत्ति का विकास करने की प्रेरणा दी। उन्होंने आधुनिक आईटी डिलीवरी साइकिल, विभिन्न उद्योगों में एआई/एमएल के प्रभाव तथा वैश्विक आईटी क्षेत्र में उभरते नवाचार रुझानों पर उपस्थित श्रोताओं को जानकारी दी।
कार्यक्रम के आरंभ में आईआईसी के अध्यक्ष एवं वाणिज्य संकाय के अधिष्ठाता प्रो. संदीप कुमार ने एआई/एमएल नवाचारों और आईटी डिलीवरी तंत्र की समझ को तकनीकी छात्रों के अलावा वाणिज्य एवं प्रबंधन के विद्यार्थियों के लिए भी उपयोगी करार दिया।
एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने अपने संबोधन में डिजिटल अर्थव्यवस्था के इस युग में विद्यार्थियों के लिए उद्योग के अनुभव की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आईआईसी जैसे मंच खास तौर पर अकादमिक शिक्षा और वास्तविक व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बीच की दूरी को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
एसबीयू के कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने मुख्य वक्ता आदित्य झा से संयुक्त शोध कार्य, विद्यार्थियों के नवाचार विचारों को उत्पाद अथवा सेवा के रूप में विकसित करने तथा अमेरिकी वेंचर कैपिटल सहयोग से उन्हें आगे बढ़ाने पर आग्रह किया। उन्होंने ब्लॉकचेन जैसे उभरते क्षेत्रों में संभावनाओं की भी चर्चा की।
कार्यक्रम में डॉ. अतुल कर्ण (डीन, प्रबंधन संकाय), डॉ. बी. सामंता (डीएसडब्ल्यू), डॉ. कुणाल सिन्हा (वाणिज्य संकायाध्यक्ष), अनिमेष सरकार (संयोजक, आईआईसी), डॉ. अंजलि श्रीवास्तव (नवाचार समन्वयक, आईआईसी), डॉ. मुकेश सिंह (इंटर्नशिप समन्वयक, आईआईसी) सहित विभिन्न संकायों के शिक्षक एवं आईआईसी, कंप्यूटर साइंस, प्रबंधन एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. नेहा कुमारी, सह-संयोजक, आईआईसी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर आईआईसी के उपाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने किया।
सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने इस अंतर्राष्ट्रीय व्याख्यान के आयोजन की सराहना करते हुए शुभकामना संदेश प्रेषित किया है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


