विश्वजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा)। जिले के बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत बिशुनपुरा शंकर मोड़ के समीप संचालित सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में 26वें वार्षिक उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से निःशुल्क नामांकन अभियान चलाया गया।
निःशुल्क नामांकन का लाभ उठाने वाले विद्यार्थियों में शिवा कुमार (पिता मुन्ना चंद्रवंशी, कोचेया), मधु कुमारी एवं मनीषा कुमारी (पिता सतेंद्र विश्वकर्मा, पिपरी खुर्द), गुलिस्ता खातून (पिता जुनैद अंसारी, सेमरी), अंशु कुमार मेहता (पिता चितरंजन कुमार मेहता, जतरो बंजारी) तथा आयुष पाल (पिता सुरेंद्र पाल, बिशुनपुरा) शामिल हैं।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय सेवा-भाव और लक्ष्य-भाव के साथ संचालित है। उन्होंने बताया कि विद्यालय गरीब, असहाय एवं अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और यह कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में बच्चों को पाठ्य ज्ञान के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा से भी जोड़ा जाएगा, ताकि वे समय की मांग के अनुरूप सक्षम बन सकें।
कार्यक्रम में विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, भूतपूर्व प्रधानाध्यापक विश्वनाथ प्रताप सिंह, शिक्षक अरविंद कुमार, रंजीत कुमार, पंकज पांडे तथा शिक्षिका सपना कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


