रांची। चिंतक और लेखक डॉ मयंक मुरारी को वर्ष 2026 का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित आचार्य विद्यानिवास स्मृति सम्मान मिलेगा। यह जानकारी विद्याश्री न्यसा के सचिव डॉ दयानिधि मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि न्यास की ओर सर्वसम्मति से डॉ मयंक को इस बार यह सम्मान देने का निर्णय लिया गया है। विद्यानिवास जन्म-जयंति पर 13 जनवरी को बनारस में आयोजित समारोह में यह सम्मान प्रदान किया जायेगा।
श्री मिश्रा ने बताया कि डॉ मयंक मुरारी के पूर्व इस सम्मान से देश के लब्धप्रतिष्ठित साहित्यकार एवं बुद्धिजीवी कृष्ण बिहारी मिश्र, अमृतलाल बेगड़ा, नंदकिशोर आचार्य, श्यामसुंदर दूबे, राजेंद्ररंजन चतुर्वेदी, उषा किरण खान एवं रामपरिहार आदि सम्मानित हो चुके हैं।
डा मयंक मुरारी एक विचारक और सक्रिय लेखक हैं। उनके संपूर्ण लेखन का उद्देश्य भारतीय जीवन और संस्कृति की ज्ञानात्मक समृद्धि से परिचय कराना, इतिहास, परंपरा और विरासत का वैज्ञानिक विश्लेषण करना और लोकजीवन में निहित नैतिक एवं जीवन मूल्यों को प्रस्तुत करना है।
प्राचीन भारत की ज्ञान परंपरा के उपयोगी एवं अनुकरणीय तत्वों का वर्तमान सामाजिक एवं राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में उसकी उपयोगिता एवं आवश्यकता पर चिंतन व शोध करते है। उन्होंने 30 सालों में अभी तक 20 से अधिक किताबें और 700 से अधिक रिपोर्ट, भारतीय समाचार पत्र और पत्रिका में लिख चुके हैं।
डॉ मयंक उषा मार्टिन में महाप्रबंधक सीएसआर और पीआर के रूप में काम कर रहे हैं, जहां पिछले 15 सालों से गांवों के टिकाऊ विकास के प्रति संकल्पित है। वह हमारे समाज की सामूहिक जागरूकता के लिए विभिन्न मंचों से व्याख्यान भी देते है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


