- उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंची शिकायत
पलामू। उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने अपनी समस्याएं डीसी के समक्ष रखी। उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति अग्रसारित करते हुए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने की बात कही।
जनता दरबार में उंटारी रोड के मुरमा कलां से आये उपेंद्र मेहता ने बताया कि सदर भूमि सदर उपसमाहर्ता द्वारा दाखिल-खारिज़ का आदेश पारित होने के बावजूद उंटारी रोड के सीओ द्वारा कार्य लटकाया जा रहा है। उन्होंने डीसी से हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई की मांग की।
चैनपुर से आये अनुज प्रसाद ने कहा कि वार्ड 35 के बिचला मोहल्ला में बिजली तार काफी जर्जर स्थिति में है। उन्होंने डीसी से तार बदलवाने का अनुरोध किया।
इसी क्रम में पाण्डु के तीसीबार से आयी भगनी देवी ने कहा कि उनको अबुआ आवास के तहत आवास का लाभ प्रदान किया गया था। प्रथम क़िस्त के माध्यम से 30 हजार रुपए भी दिया गया था, लेकिन अब कोई क़िस्त का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
लेस्लीगंज के ग्राम जामुनडीह से आये अजय तिवारी ने कहा कि वो अपने हिस्से की ज़मीन पर आवास निर्माण कार्य करा रहें हैं, लेकिन कुछ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। उन्होंने डीसी से आवास निर्माण में सहयोग प्रदान करने की बात कही।
उपरोक्त के अतिरिक्त जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद,सार्वजनिक रास्ता रोकने, अयोग्य लाभुकों को पीएम आवास दिये जाने, दाखिल खारिज, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, सेविका में गलत महिला का चयन होने, आपूर्ति, पेयजल, शिक्षा, कल्याण विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


