- नकलमुक्त एवं निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा–2026 के सफल निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त संचालन को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं परीक्षा केन्द्र अधीक्षकों के साथ डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2026 की मैट्रिक परीक्षा में 22,140 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनके लिए 45 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इंटर परीक्षा के लिए 24 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं, जिसमें कला संकाय के 20,118, विज्ञान संकाय के 4,293 और वाणिज्य संकाय के 229 परीक्षार्थी शामिल हैं। इस प्रकार इंटर परीक्षा में 24,640 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
बैठक के दौरान डीडीसी ने परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा, पेयजल, बेंच-डेस्क, शौचालय एवं साफ-सफाई की व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी का कोई पारिवारिक सदस्य या रिश्तेदार परीक्षा ड्यूटी पर तैनात नहीं रहेगा।
परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी भी कर्मचारी या स्टाफ के पास मोबाइल फोन नहीं होना चाहिए। परीक्षा ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने पहचान पत्र गले में पहनकर ड्यूटी करें।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


