- नशीली पदार्थों का तस्करी करना अपराध : राजेश कुमार सिन्हा
रांची। न्यायामूर्ति-सह-कार्यपालक अध्यक्ष, झालसा सुजित नारायण प्रसाद के दिशा निर्देश एवं न्यायायुक्त, रांची अनिल कुमार मिश्रा-1 के नेतृत्व व डालसा सचिव की देखरेख में गुरुवार को डोरंडा कॉलेज में नशा मुक्ति पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी एलएडीसी राजेश कुमार सिन्हा, एनसीबी के राकेश गोस्वामी, आनन्द कुमार, डोरंड कॉलेज के प्रिंसिपल, डाँ फरहान अख्तर, विभागाध्यक्ष, डॉ. नीतिश कुमार, एन.एस.एस. के बच्चे विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, पीएलवी प्रहलाद एवं अन्य उपस्थित थे।
राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि नशीली पदार्थों का तस्करी करना अपराध है। बार-बार अपराध करने पर मृत्युदंड तक दिया जा सकता है।
कांके स्थित पुनर्वास केंद्रों के साथ-साथ एनजीओ भी नशा करने वालों को ठीक करने में मदद करते हैं। सीआईपी और रिनपास में जिला विधिक सेवा प्राधिकार का लिगल एड क्लिनिक है, जहां नशा करनेवाले व्यक्तियों को इलाज किया जाता है।
राकेश गोस्वामी ने कहा कि नशा हमारे देश को खोखला कर रहा है। नशा से बचने के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने एनसीबी के टॉल फ्री नम्बर – 1933 के बारे में भी जानकारी दी।
एनसीबी के आनंद कुमार ने कहा कि झारखंड में इस नशे की समस्या को रोकने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की भूमिका महत्वपूर्ण है। ज्ञात हो कि अन्य वक्ताओं ने कहा कि नशा करने से व्यक्ति और परिवार, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
आज हटिया रेलवे स्टेशन एवं बिरसा चौक में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति अभियान नालसा डॉन योजना के बारे में जानकारी दी गयी।
नुक्कड़ नाटक टीम में निर्देशक व अभिनेता अशोक गोप, साथी कलाकार हिमांशु, रोहित, धर्मेंद्र कश्यप, सुमंत, वर्षा एवं शर्मिष्ठा उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


