पटना। खबर बिहार की राजधानी पटना से आई है, जेल में बंद आरजेडी के बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की तबीयत अचानक बिगड़ गई है।
उन्हें भागलपुर जेल से पटना के बेऊर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल, मुन्ना शुक्ला का इलाज पटना के आईजीआईएमएस में कराया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग 15 दिन पहले ही उन्हें आंख में दर्द की शिकायत हुई थी। उस वक्त भागलपुर में ही उनका इलाज कराया जा रहा था।
इसके बाद भागलपुर में डॉक्टरों ने पटना जाकर इलाज करवाने की सलाह दी। जेल सुपरिटेंडेंट की मानें तो, मुन्ना शुक्ला को आंख के रेटिना में परेशानी होने लगी थी।
इसके बाद स्थिति को गंभीर होता देख, उन्हें पटना बेऊर जेल में शिफ्ट किया गया। अब कहा जा रहा है कि मुन्ना शुक्ला का इलाज जारी है।
उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन होना है। जेल प्रशासन और डॉक्टर की तरफ से लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
बताते चलें कि, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले ही मुन्ना शुक्ला को लालगंज जेल से भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया था।
मुन्ना शुक्ला को भागलपुर जेल में शिफ्ट किये जाने को लेकर बताया गया था कि वे जेल से ही फोन पर कुछ लोगों से बात कर रहे हैं।
जिसके कारण कहीं ना कहीं चुनाव प्रभावित हो सकता है। इस वजह से उन्हें भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया था, लेकिन, उस वक्त बाहुबली नेता की बेटी शिवानी शुक्ला ने बिहार सरकार पर साजिशों के तहत उनके पिता के शिफ्ट किये जाने का आरोप लगाया था।
बता दें कि, पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद के मर्डर के मामले में विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला सजायाफ्ता हैं। कोर्ट ने उन्हें दोषी पाने के बाद उम्रकैद की सजा दी थी।
जिसके बाद मुन्ना शुक्ला सुप्रीम कोर्ट तक भी गए थे, लेकिन वहां फैसले को सुरक्षित रख लिया गया था।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


