विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 का आयोजन 1 से 31 जनवरी] 2026 तक किया जा रहा है। इस क्रम में समाहरणालय परिसर से उपायुक्त दिनेश यादव, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अभियान एसपी राहुल बड़ाईक, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन जागरुकता अत्यंत आवश्यक है। “सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन” थीम के तहत यह जागरुकता रथ गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में भ्रमण कर आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करेगा।
रथ के माध्यम से हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, यातायात नियमों के पालन, ओवरस्पीडिंग से बचाव, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग से संबंधित महत्वपूर्ण संदेश आमजन तक पहुंचाए जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है। जागरूकता से ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
इस अवसर पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान बोर्ड पर हस्ताक्षर कर सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने और दूसरों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, रैलियां, शिविर एवं प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन कर स्वयं करें। दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


