- एनसीसी कैडेट्स एवं साइक्लोथॉन टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया
रामगढ़। वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन का शुभारंभ आत्मविश्वासपूर्ण एवं प्रभावशाली रूप से हुआ। प्रथम दिन प्रतिभागियों ने चुनौतीपूर्ण मार्गों को सराहनीय दृढ़ संकल्प और सहनशक्ति के साथ सफलतापूर्वक पार किया। रामगढ़ छावनी पहुंचने पर साइक्लोथॉन दल का स्वागत किया गया, जहां रात्रि विश्राम किया गया।
दूसरे दिन, वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन – चरण II को रामगढ़ छावनी से ब्रिगेडियर दिग्विजय सिंह (कमांडेंट, सिख रेजिमेंटल सेंटर) द्वारा वरिष्ठ सेना अधिकारियों, राज्य के गणमान्य व्यक्तियों एवं एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति में औपचारिक रूप से रवाना किया गया।
साइक्लोथॉन को मार्ग में जनता का व्यापक उत्साह एवं समर्थन प्राप्त होता रहा। नागरिकों ने युवा कैडेट्स के समर्पण, अनुशासन एवं ऊर्जावान प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह आयोजन महान स्वतंत्रता सेनानी वीर बिरसा मुंडा की विरासत को नमन करते हुए भारत के युवाओं की शक्ति, प्रतिबद्धता एवं संकल्प का सशक्त प्रतीक बना हुआ है।
हजारीबाग पहुंचने पर साइक्लोथॉन दल का हार्दिक एवं उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स एवं साइक्लोथॉन टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें उपस्थित जनसमूह को “शौर्य के कदम, क्रांति की ओर” विषयवस्तु के अंतर्गत साइक्लोथॉन के उद्देश्य से अवगत कराया गया। हजारीबाग में विश्राम स्थल पर वीर बिरसा मुंडा के साहस एवं सर्वोच्च बलिदान से संबंधित प्रेरक प्रसंगों का भी वर्णन किया गया।
रामगढ़ से हजारीबाग तक की यात्रा के दौरान साइक्लोथॉन को नागरिक प्रशासन का उत्कृष्ट सहयोग प्राप्त हुआ जिससे प्रतिभागियों की सुरक्षा एवं सुरक्षित संचालन सुनिश्चित हुआ। हजारीबाग में रात्रि विश्राम के उपरांत साइक्लोथॉन को कल बराचट्टी, अगले पड़ाव के लिए रवाना किया जाएगा।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


