आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक समीर कुमार तिर्की के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। एसपी को मिली उक्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कारवाई करते हुए सेन्हा थाना क्षेत्र से जेजीमपी नक्सली संगठन को सहयोग करने वाले दो समर्थकों को गिरफ्तार किया गया।
लोहरदगा एसपी ने मीडिया को बताया कि सेनहा थाना अंतर्गत हेस्वे बाजार टांड़ निवासी शराफत अंसारी के पुत्र नसीम अंसारी और स्व. छटन यादव के पुत्र श्यामलाल यादव को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई। उनकी निशानदेही पर घर के बगल साके पहाड़ में छिपा कर रखे गए दो पिस्टल (7.65 एमएम) और 82 पीस (5.56एमएम) इनसास रायफल के कारतूस एवं 3 पीस 0.315 (8एमएम) कारतूस बरामद किया गया।
एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया पकड़े गए उक्त दोनों जेजेएमपी नक्सली संगठन को पिछले दो तीन वर्षों से सहयोग कर रहे थे। मामले पर सेन्हा थाना कांड संख्या 117/25, दिनांक 6/12/2025 को आर्मस एक्ट के अलावा अन्य कई धारा के साथ एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक समीर कुमार तिर्की, सुधीर प्रसाद साहू नव नियुक्त पुलिस उपाध्यक्ष सह अंचल निरीक्षक लोहरदगा, नीरज झा, थाना प्रभारी सेनहा, अविनाश कुमार, अशर्फी बहेलिया, गोवर्धन तूरी एवं अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230 व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


