चोरों ने 50 लाख की चोरी की, जाते वक्‍त कर गए ये कांड

झारखंड अपराध
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

विशुनपुरा (गढ़वा)। झारखंड के गढ़वा के प्रखंड मुख्यालय विशुनपुरा में बुधवार देर रात चोरी की वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है। चोरों ने प्रसिद्ध व्यवसायी राम हरख प्रसाद गुप्ता के प्रतिष्ठान शुभलक्ष्मी वस्त्रालय–मुन्ना ज्वेलर्स में घुसकर करीब 50 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद ना केवल पीड़ित परिवार, बल्कि पूरे बाजार क्षेत्र के व्यवसायियों में भय और आक्रोश का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर दुकान के पीछे के रास्ते से लोहे की ग्रिल तोड़कर भीतर प्रवेश किया। अंदर घुसते ही उन्होंने सोना-चांदी से भरी अलमीरा को तोड़ डाला। एक-एक कर कीमती जेवरात, नकदी और कपड़े समेट लिए। चोरी के बाद दुकान के अंदर का नजारा भयावह था। अलमारियां टूटी पड़ी थीं, कपड़े और जेवरात चारों ओर बिखरे हुए थे।

अपराधी अपनी पहचान छिपाने के लिए जाते-जाते दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी निकालकर साथ ले गए। दुकान में रखे एक भारी लोहे के लॉकर को भी ले जाने का प्रयास किया, लेकिन वजन अधिक होने के कारण वे इसमें सफल नहीं हो पाए।

पीड़ित व्यवसायी बिनोद गुप्ता उर्फ मुन्ना ने बताया कि बुधवार शाम करीब 8 बजे रोज की तरह दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। रात करीब 9 बजे उनके माता-पिता दुकान में ही सोने आ गए थे। उनके पिता राम हरख प्रसाद गुप्ता दुकान की ऊपर दूसरी मंजिल पर सो रहे थे।

गुरुवार सुबह जब परिवार के लोग उठे तब देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। हैरानी की बात यह रही कि नीचे दुकान में इतनी बड़ी चोरी होती रही, लेकिन ऊपर और आसपास मौजूद लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

घटना की सूचना मिलते ही विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच शुरू की। पुलिस ने टूटे ग्रिल, अलमीरा, ताले और बिखरे सामान का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

घटना को लेकर विशुनपुरा बाजार के व्यवसायियों में जबरदस्त आक्रोश है। व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने इसे विशुनपुरा की दूसरी बड़ी आपराधिक घटना बताते हुए प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि लगातार हो रही चोरी और आपराधिक घटनाओं से व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जब तक इस घटना का खुलासा नहीं हो जाता और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक सभी दुकानों को बंद रखकर सड़क पर उतरने का आह्वान किया जाएगा।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK