30 घंटे बाजार बंद, हरकत में आया प्रशासन, डीएसपी पहुंचे मौके पर

झारखंड
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

विशुनपुरा (गढ़वा)। जिले के विशुनपुरा मुख्यालय अंतर्गत शुभलक्ष्मी वस्त्रालय और मुन्ना ज्वेलर्स में बुधवार की रात हुई चोरी के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने करीब 30 घंटे तक बाजार बंद रखा। इससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ। दुकानें बंद रहीं। आवाजाही ठप रही। आम लोगों में असुरक्षा की भावना गहराती चली गई।

व्यवसायियों से मिले झामुमो नेता

युवा समाजसेवी सह झामुमो नेता दीपक प्रताप देव विशुनपुरा पहुंचे। उन्होंने भुक्तभोगी व्यवसायियों और स्थानीय दुकानदारों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। व्यापारियों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर त्वरित हस्तक्षेप की पहल की।

दीपक प्रताप देव ने डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह से फोन पर बातचीत कर विशुनपुरा आने का आग्रह किया। डीएसपी विशुनपुरा पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इसे व्यापारियों ने सकारात्मक कदम के रूप में देखा।

विशेष जांच टीम का गठन

डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह ने व्यवसायियों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना को गंभीरता से लिया। इसके उद्भेदन के लिए विशेष जांच टीम गठित की। डीएसपी ने कहा कि टीम दिन-रात काम कर रही है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। चोरी गया सामान भी बरामद किया जाएगा। उन्होंने व्यवसायियों से सहयोग और सतर्कता बरतने की अपील की।

व्यावसायिक संघ ने रखी मांगें

इस दौरान व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने प्रशासन के समक्ष व्यापारियों की बात मजबूती से रखी। उन्होंने कहा कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी और चोरी गए आभूषण व नकद राशि की बरामदगी नहीं होती, तब तक व्यापारी वर्ग शांत नहीं बैठेगा। व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में रात्रि गश्ती बढ़ाने, स्थायी पुलिस व्यवस्था और संवेदनशील इलाकों में निगरानी तंत्र मजबूत करने की मांग भी की।

आंदोलन की धमकी बरकरार

डीएसपी के आश्वासन और दीपक प्रताप देव की भूमिका के बाद व्यवसायियों ने आपसी सहमति से करीब 30 घंटे बाद बाजार खोलने का निर्णय लिया। बाजार खुलते ही रौनक लौटी, लेकिन व्यापारियों ने साफ किया कि यह फैसला अस्थायी है। व्यापारियों का कहना है कि यदि जल्द ही चोरी कांड का खुलासा नहीं हुआ, तो वे दोबारा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK