उपायुक्‍त ने मनरेगा कर्मियों की सुनी समस्‍या और मांगें, कार्रवाई का द‍िया भरोसा

झारखंड
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। मनरेगा कर्मियों ने अपनी मांगों और हाल में बर्खास्त किए गए कर्मियों की सेवा-वापसी को लेकर उपायुक्त को सोमवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के बाद उपायुक्त ने मनरेगा कर्मचारी संघ की पांच सदस्यीय समिति को वार्ता के लिए बुलाया। समिति ने जानकारी दी कि बाहर जिले भर के मनरेगा कर्मी मौजूद हैं। इसके बाद सभी को सभागार कक्ष बुलाया।

सभागार कक्ष में उपायुक्त ने कर्मियों की समस्याएं, आशंकाएं और मांगें सुनीं। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि कोई भी निर्दोष मनरेगा कर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। सभी कर्मी बिना किसी भय या दबाव के स्वतंत्र होकर कार्य करें। यदि किसी को अनावश्यक परेशान किया गया तो तत्काल मुझे सूचित करें।

उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि जिन कर्मियों की सेवा समाप्त की गई है, उनके प्रकरणों की पुनः जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। समीक्षा के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद मनरेगा कर्मियों में भरोसा, ऊर्जा और सम्मान की भावना और मजबूत हुई। जिला इकाई के मनरेगा कर्मियों ने उपायुक्त के सहयोगात्मक रुख व संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त किया। कहा कि प्रशासन के सहयोग से विकास कार्य और बेहतर तरीके से आगे बढ़ेंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK