स्वेटर वितरण से खिले बच्चों के चेहरे, छात्र-छात्राओं को सर्दी से मिली राहत

झारखंड
Spread the love

रामलखन सिंह यादव हाई स्कूल में स्वेटर वितरण कार्यक्रम

रांची। सर्दियों के बीच 24 दिसंबर 2025 को राजधानी रांची के कोकर स्थित रामलखन सिंह यादव हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे, जब उन्हें बंसल आर्मी स्टोर सोहनलाल बंसल एवं वीरेंद्र बंसल के सौजन्य से स्वेटर वितरण कार्यक्रम के माध्यम से ठंड से सुरक्षा प्रदान की गई।

इस आयोजन का नेतृत्व आपका अपना दैनिक अखबार प्रातः नागपुरी के प्रबंध संपादक रतन लाल अग्रवाल और समाजसेविका सुनीता अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में राम लखन सिंह यादव हाईस्कूल के प्राचार्य विनय रंजन समेत भारी संख्या में शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के पूर्व अध्यक्ष सह शहर के जाने-माने समाजसेवी रतन लाल अग्रवाल ने बच्चों को स्वेटर प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय रंजन ने कार्यक्रम का संचालन किया। बच्चों को स्वेटर मिलते ही उनके चेहरे पर उत्साह और खुशी झलक गई, जिससे यह कार्यक्रम और भी सार्थक बन गया।

विद्यालय परिवार ने इस सेवा भाव से संपन्न कार्यक्रम के लिए बंसल आर्मी स्टोर सोहनलाल बंसल एवं वीरेंद्र बंसल परिवार का आभार व्यक्त किया। यह पहल न केवल बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण रही, बल्कि समाज में शिक्षा और मानवता के संदेश को भी मजबूत किया। कार्यक्रम के दौरान सेविकाएं के बीच कंबल और जूट बैग का वितरण भी किया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK