ऐतिहासिक दुर्गा मंडप स्थल पर मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

सुजीत कुमार केशरी

पिठोरिया। पिठोरिया दुर्गा मंदिर ट्रस्ट ने गुरुवार को ऐतिहासिक दुर्गा मंडप स्थल पर विकसित किए जा रहे भव्य दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। 111 वर्ष पुराने इस पारंपरिक मंडप स्थल में नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह का विधिवत शिलान्यास पुरोहित श्रीनिवास मिश्रा और मुकेश मिश्रा ने पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया।

शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु, ग्रामवासी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि नए मंदिर का निर्माण आधुनिक शिल्प, पारंपरिक वास्तुकला और धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। गर्भगृह में माता दुर्गा की मुख्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। परिसर में भक्तों की सुविधाओं के लिए विस्तृत व्यवस्था भी की जाएगी।

ट्रस्टियों ने बताया कि यह मंदिर ना सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि पिठोरिया की सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान भी देगा। निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। आने वाले वर्षों में मंदिर परिसर को पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से विकसित करने की योजना है।

स्थानीय लोगों ने 111 वर्षों पुराने मंडप स्थल पर मंदिर निर्माण की इस पहल का स्वागत किया। इसे क्षेत्र की परंपरा, आस्था और सांस्कृतिक गौरव से जुड़ा महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम में अरुण केशरी, अनिल केशरी, दीपक चौरसिया, शिवदास वर्मा, राम नारायण स्वर्णकार, शंकर महतो, कृष्णा महतो, राम किशोर महतो, प्रदीप ठाकुर, विश्वनाथ बैठा, रमेश केशरी, राजेश गोप, विनोद रजक, चंद्रिका प्रसाद, जवाहर मणि मिश्रा, अखिलेश्वर पाठक, डॉ दिव्यानंद सहित अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK