देर रात एसडीएम ने दो ट्रैक्टर पकड़े, पूछताछ में हुआ नया खुलासा

झारखंड अपराध
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार की रात किए गए सघन निरीक्षण के दौरान कचहरी रोड में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की। एसडीएम को दो ट्रैक्टर तेज गति से संदिग्ध परिस्थितियों में जाते दिखे। रुकवाकर दोनों की जांच की गई। दोनों ट्रैक्टरों में ट्रॉली में लगी थी।  वाहनों में बालू उत्खनन में प्रयुक्त उपकरण के साथ 7 मजदूर सवार थे।

पूछताछ के दौरान मजदूरों ने तुरंत स्वीकार किया कि वे बालू लोड करने जा रहे हैं। वाहनों के मालिक के रूप में ग्राम चिरोंजीया के अशोक प्रसाद गुप्ता का नाम बताया। जांच में यह तथ्य सामने आया कि दोनों ट्रैक्टर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर चल रहे थे। इससे अवैध उत्खनन व परिवहन के संगठित स्वरूप की आशंका मजबूत हो गई।

एसडीएम ने तुरंत गढ़वा पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस की उपस्थिति में दोनों ट्रैक्टरों को जब्‍त कर विधिक प्रक्रिया के लिए थाना प्रभारी को सुपुर्द किया गया। एसडीएम ने निर्देश दिया कि वाहन मालिक के माध्यम से संचालित नेटवर्क और डुप्लीकेट नंबर प्लेट के पूरे प्रकरण की गहन जांच कर कार्रवाई करें। उन्हें प्रतिवेदित करें।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK