- जांच कर विधिक कार्रवाई का खनन विभाग को निर्देश
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। कांडी क्षेत्र में अवैध बालू खनन एवं परिवहन को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सदर एसडीएम संजय कुमार ने कई अवैध खनन संवेदी इलाकों का औचक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अनधिकृत रूप से संग्रहित बालू को जब्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के क्रम में कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह के समीप स्थित एक निजी स्टॉकयार्ड में छापेमारी की गई, जहां लगभग 300 ट्रैक्टर-ट्रॉली के बराबर अवैध रूप से संग्रहित बालू पाया गया। मौके पर मौजूद स्थानीय मुखिया ललित बैठा एवं दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त बालू को हाल ही में कोयल नदी से रातों-रात अवैध रूप से निकालकर संग्रहित किया गया है।
एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से उक्त अनधिकृत बालू भंडार को जब्त करते हुए मौके पर उपस्थित अंचल अधिकारी राकेश सहाय को सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि संबंधित स्थल से बालू उठाव को रोकने के लिए सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए। एसडीएम ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को भी निर्देशित किया जा रहा है। उक्त स्टॉकयार्ड की अनुज्ञप्ति रद्द कराने की कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद उन्होंने मोखापी बालू घाट का निरीक्षण किया। यहां के स्टॉक यार्ड में 2000 ट्रैक्टर से अधिक बालू भंडार पाया गया। स्थानीय लोगों से मिले फीडबैक के बाद उक्त भंडार को संदिग्ध पाते हुए जिला खनन पदाधिकारी को मामले की वस्तु स्थिति संबंधी विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है। तब तक अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को उक्त स्टॉक पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
मझिआंव प्रखंड के तलशबरिया में एसडीएम को पुल से गुजरने पर नदी में दो ट्रैक्टर बालू उठाते हुए दिखे। दिनदहाड़े बालू उठते देख उन्होंने सीधा नदी की तरफ रुख किया। भनक लगते ही दोनों ट्रैक्टर चालकों ने नदी में ही बालू पलट दी। खाली ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ाकर पास में एक ईंट भट्ठे के परिसर में खड़ा करके भाग गए। पीछा करते हुए भट्टा तक पहुंचकर भट्टा कर्मियों एवं दोनों ट्रैक्टर की चेसिस विवरणी की मदद से ट्रैक्टर मालिकों पर कार्रवाई की जा रही है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


