रांची। सरला बिरला पब्लिक स्कूल ने शब्द-यात्रा-2025, इंटर स्कूल यूथ थॉट कनेक्ट फोरम के छठे संस्करण में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। 21 विद्यालयों की भागीदारी के कारण यह प्रतियोगिता विचारों, रचनात्मकता और अभिव्यक्ति का एक समृद्ध मंच बनी।
लाइसियम-माइक्रो ऑडियो पॉडकास्ट श्रेणी में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा राज नंदिनी ने उत्कृष्ट प्रस्तुति के बल पर द्वितीय उपविजेता का स्थान हासिल किया।
ऑर्गेनन-प्वाइंट काउंटर प्वाइंट अर्थशास्त्र त्रि-चर्चा प्रतियोगिता में कक्षा ग्यारहवीं के प्रियांक प्रियम, जपजोत सिंह, रिदिशा, विनय कुमार मिश्रा और कक्षा बारहवीं की प्रज्ञाश्री होता ने अपनी विश्लेषणात्मक क्षमता और आर्थिक समझ का प्रभावी प्रदर्शन करते हुए प्रथम उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।
इन दोनों श्रेणियों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के आधार पर सरला बिरला पब्लिक स्कूल को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि ये उपलब्धियाँ विद्यार्थियों की मेहनत, रचनात्मकता और चिंतन क्षमता का प्रमाण हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मंच छात्रों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाते हैं। विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने की दृढ़ प्रतिबद्धता को और सशक्त करते हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


