- कई नई परियोजनाओं का होगा शुभारंभ
रांची। रोटरी क्लब रांची के तत्वावधान में 19 से 21 दिसंबर तक रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के कॉन्फ्रेंस “समागम” का आयोजन किया गया है। रांची क्लब परिसर में होनेवाले इस डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में रोटरी झारखंड-बिहार के 125 क्लब के 1500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।
असिस्टेंट गवर्नर रोटरी इमेज प्रवीण राजगढ़िया ने बताया कि इस डिस्ट्रिक्ट कॉन्फेंस में बतौर मुख्य अतिथि पास्ट रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट शेखर मेहता, विशिष्ट अतिथि सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह, रोटरी इंटरनेशनल प्रसिडेंट रिप्रजेंटेटिव रवि रमन, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जय कुमार रावल उपस्थित रहेंगे।
कांफ्रेंस को पास्ट रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर कमल सांघवी, फाउंडेशन चेयरमैन महेश कोडबागी, रोहित सिंह वरिष्ठ आईएएस मध्यप्रदेश, प्रसिद्ध अभिनेत्री सुधा चंद्रन, साईबर एक्सपर्ट महिमा भालोटिया के साथ ही ग्लैक्सी ऑफ पास्ट गवर्नर भी संबोधित करेंगे।
रोटरी रांची के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कॉन्फ्रेंस में रोटरी क्लब की सामाजिक गतिविधि, नई परियोजना, क्लब की मजबूती, भविष्य की योजना और नए प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सेवा से जुड़े विषयों पर भी बात होगी।
ज्ञान, सेवा, शिक्षा, मनोरंजन के इस अद्भुत समागम के दौरान मशहूर रोज मैरी ग्रुप म्यूजिकल बैंड मुम्बई, आदिशक्ति म्यूजिकल ग्रुप, आईएफआरएम ग्रुप, छऊ नृत्य कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


