Ranchi: घटना को अंजाम देने से पहले राहुल दुबे गिरोह के 2 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। शनिवार को रांची पुलिस को अंतर्राज्यीय संगठित सरगना आपराधिक गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने राहुल दुबे के गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजेश पांडेय उर्फ अमरजीत पांडेय व कन्हाई दास को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, सात मैगजीन, दस गोलियां, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नामकुम थाना पुलिस ने जोरार स्थित सिपाही नदी पुल के पास एंटी क्राइम जांच अभियान शुरू किया।

इसी दौरान टाटीसिलवे की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोका गया। मोटरसाइकिल चला रहा युवक भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ा।

तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार और अन्य सामान बरामद हुए। पूछताछ में दोनों अपराधियों ने खुलासा किया कि उन्हें गिरोह के सरगना राहुल दुबे उर्फ जय शंकर दुबे, सुनील कुमार मीणा उर्फ मयंक सिंह, और तुषार मिश्रा उर्फ सौम्या मिश्रा द्वारा हथियार उपलब्ध कराए गए थे।

इन दोनों को रांची और रामगढ़ के कई कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के लिए रेकी करने का जिम्मा सौंपा गया था। दोनों इसी काम में लगे हुए थे।

अपराधियों ने बताया कि रामगढ़ के एक कोयला कारोबारी पर फायरिंग करने के लिए हरियाणा से शूटर गगन यादव उर्फ जाट को रांची बुलाया गया था, लेकिन सुपारी नहीं मिलने की वजह से वह वापस चला गया था।

गिरफ्तारी के समय दोनों अपराधी मोटरसाइकिल से रांची में एक अन्य कारोबारी के आवास की रेकी करने के लिए आ रहे थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें

https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK