Ranchi; टीपीसी उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस जब्त

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। शुक्रवार को राजधानी रांची से महज कुछ ही दूरी पर स्थित मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

पुलिस ने टीपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) से जुड़े एक सक्रिय उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को खलारी थाना क्षेत्र में उग्रवादियों द्वारा लेवी वसूली के उद्देश्य से फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने की घटना को अंजाम दिया गया था।

इस घटना के बाद रांची के एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।

जंगली और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों की सक्रियता की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था।

इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टीपीसी के सब-जोनल कमांडर देव जी के दस्ते से जुड़े सक्रिय सदस्य लेवी वसूली के लिए जा रहे हैं।

सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें टीपीसी से जुड़े एक उग्रवादी को धर दबोचा। हालांकि उसके अन्य साथी जंगल और पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।

गिरफ्तार नक्सली की पहचान सलमान खान के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार सलमान टीपीसी के शीर्ष कमांडर देवा उर्फ दरोगा के सक्रिय दस्ते से जुड़ा हुआ है और संगठन के लिए लेवी वसूली तथा दहशत फैलाने जैसी गतिविधियों में शामिल था।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK