रांची। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज 5 दिसंबर (शुक्रवार) से होगा। इसके हंगामेदार होने की पूरी संभावना है।इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष एक बार फिर आमने-सामने होंगे।
ऐसे में सत्र के सफल संचालन के लिए स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसमें विपक्ष की ओर से कहा गया कि सत्र को एक दिन और बढ़ाकर विधि व्यवस्था पर चर्चा कराई जाए।
इसपर कहा गया है जिस दिन अनुपूरक पर चर्चा होगी, उस दिन दो घंटा इस विषय पर चर्चा के लिए समय दिया जाएगा
इधर बैठक के बाद स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं ने सत्र के सुचारू संचालन में अपनी सहमति दी है।
सभी ने आपेक्षित सहयोग देने की बात कही, ताकि राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता की आस्था विधानसभा के प्रति बनी रहे
उन्होंने कहा कि विधानसभा के परिपाटी के अनुसार, पहले दिन शोक प्रस्ताव होगा। आठ को अनुपूरक बजट पेश होगा। नौ दिसंबर को प्रश्नकाल और व्यय विवरणी पर वाद विवाद होगा।
10 दिसंबर को प्रश्नकाल के साथ विधेयक पेश किए जाएंगे। 11 दिसंबर यानी सत्र के अंतिम दिन अगर विधेयक की संख्या अधिक होगी, तो उसे पेश किया जाएगा। गैर सरकारी संकल्प भी रखे जाएंगे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


