Ranchi: भीट्ठा बस्ती से भू-माफिया अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। राजधानी रांची में भू-माफिया सिंडिकेट के खिलाफ सोमवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

पुलिस ने भू-माफिया सिंडिकेट के सक्रिय सदस्य को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एतवा टोप्पो नाम के व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

सोमवार की देर शाम रांची पुलिस के द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि एसएसपी के निर्देश पर भू-माफियाओं और आर्म्स एक्ट के अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।

कांके और गोंदा थाना क्षेत्रों में सक्रिय भू-माफिया सिंडिकेट के एक सक्रिय सदस्य को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गुप्त सूचना मिली थी कि जेल में बंद कुछ भू-माफिया अपने संगठित गिरोह के माध्यम से हथियार के बल पर जमीन विवाद उत्पन्न कर अवैध कब्जा करने की फिराक में हैं।

इसके बाद पुलिस की टीम ने रात्रि को गोंदा थाना क्षेत्र के भीट्ठा बस्ती, नियर चांदनी चौक निवासी डहरू टोप्पो के पुत्र एतवा टोप्पो के घर पर दबिश दी।

तलाशी के क्रम में एतवा टोप्पो के घर से एक नाइन एमएम पिस्टल बरामद हुई। पिस्तौल के मैगजीन में चार जिंदा गोली लोड पाई गई। साथ ही, उसके पास से एक ओप्पो कंपनी का एंड्रॉइड फोन भी जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त एतवा टोप्पो भी जमीन की अवैध खरीद-बिक्री के कार्य में शामिल है और भू-माफिया सिंडीकेट का एक सक्रिय सदस्य है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK