स्कूल की जांच करने पहुंचे पदाधिकारी, सामने आए चौंकाने वाले तथ्‍य

झारखंड
Spread the love

  • चंचल स्कूल बस पर 15,000 का जुर्माना

गणपत लाल चौरसिया

गुमला। जिला प्रशासन का स्कूली वाहनों और सुरक्षा मानकों के खिलाफ शुरू किया गया अभियान अब स्कूलों के आंतरिक प्रबंधन तक पहुंच गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक की संयुक्त टीम ने जिला मुख्यालय स्थित स्टार डीपीएस स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के बुनियादी ढांचे और हॉस्टल संचालन में भारी अनियमितताएं उजागर हुईं।

जांच में पाया गया कि स्कूल का पूरा परिचालन एक रहने योग्य अपार्टमेंट में किया जा रहा है। क्लासरूम मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। जिला शिक्षा अधीक्षक ने देखा कि बाथरूम, स्टोररूम और क्लासरूम एक ही जगह साथ-साथ संचालित थे, जो बच्चों के स्वास्थ्य एवं पढ़ाई के वातावरण के लिहाज से बेहद आपत्तिजनक है।

स्कूल परिसर में ही हॉस्टल का परिचालन होता पाया गया, जिसमें 52 बच्चे-बच्चियां साथ रह रहे थे। जब जिला शिक्षा अधीक्षक ने हॉस्टल संचालन से संबंधित वैधानिक दस्तावेज मांगे, तब स्कूल प्रबंधन एक भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। बिना पंजीकरण और सुरक्षा मानकों के इतने बच्चों को हॉस्टल में रखने पर अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई।

प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि विद्यालय की ओर से किसी भी वाहन का परिचालन नहीं किया जाता है। अधिकांश बच्चे निजी ऑटो और टेम्पो से स्कूल आते हैं। स्कूल की ओर से चालकों को ओवरलोडिंग ना करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्कूल की स्थिति और हॉस्टल के अवैध संचालन को देखते हुए प्रबंधन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने साफ कहा कि नियमों को ताक पर रखकर बच्चों के भविष्य और सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्टार डीपीएस की जांच के तुरंत बाद डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल की टीम गुमला बाईपास पहुंची। यहां स्कूली वाहनों की जाँच के दौरान चंचल स्कूल (डुमरडीह) की 2 बसों को मानकों का उल्लंघन करते पाया गया। इन दोनों बसों पर ₹15,000 का चालान काटा गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK