हजारीबाग। 68वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 के अवसर पर एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की चट्टी–बरियातु कोल माइनिंग परियोजना (सीबीसीएमपी) द्वारा 20 दिसंबर, 2025 को निरीक्षण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीबीसीएमपी के कैक्टस कॉन्फ्रेंस हॉल में निरीक्षण दल के आगमन के साथ हुआ।
इसके उपरांत सीबीसीएमपी की सुरक्षा शासन प्रणाली, रणनीतिक पहलों और प्रदर्शन उपलब्धियों पर आधारित एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात सिकरी में नाश्ते के उपरांत पगार साइट कार्यालय का भ्रमण किया गया, जिससे विचार-विमर्श से क्षेत्रीय निरीक्षण की ओर एक सहज संक्रमण सुनिश्चित हुआ।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए संबोधनों में नेतृत्व की भूमिका, व्यवस्थित जोखिम न्यूनीकरण और सुरक्षा उत्कृष्टता बनाए रखने में कार्यबल की सक्रिय सहभागिता के महत्व पर विशेष बल दिया गया। सीबीसीएमपी सुरक्षा स्मारिका का विमोचन और मानक संचालन प्रक्रियाओं तक क्यूआर-आधारित डिजिटल पहुंच ने परियोजना के डिजिटल सशक्तिकरण एवं ज्ञान सुलभता की दूरदर्शी सोच को प्रदर्शित किया।
ट्रेड टेस्ट में सफल प्रतिभागियों और सेफ्टी स्टार्स के सम्मान के साथ-साथ सुरक्षा आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपेक्षित सुरक्षित व्यवहारों को प्रभावी ढंग से प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का समापन सुरक्षा स्टॉलों, सेफ्टी पार्क और खदान के सुव्यवस्थित भ्रमण के साथ हुआ, जिसने सीबीसीएमपी की परिपक्व, सुदृढ़ एवं निरंतर विकसित होती सुरक्षा संस्कृति की एक स्थायी छाप छोड़ी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


