रांची। सीएमपीडीआई के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर सीआईएल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का समापन शुक्रवार को हुआ। रोमांचक फाइनल मैच में एनसीएल-सिंगरौली ने ईसीएल-संकटोरिया को 28-26, 25-18, 24-26, 25-20 (3-1) से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। ईसीएल के कुणाल शर्मा को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
टूर्नामेंट के दौरान, सीएमपीडीआई ने खेलों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने, नारी शक्ति का जश्न मनाने और उनकी ताकत, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष महिला वॉलीबॉल मैच का भी आयोजन किया। इसमें सीएमपीडीआई की महिला कर्मियों और पुरूष कर्मियों की पत्नियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर कोल इंडिया के निदेशक (मानव संसाधन) विनय रंजन ने विजेता टीम और सीएमपीडीआई के विशेष कार्यभार अधिकारी चौधरी शिव राज सिंह ने उप-विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
मौके पर श्री रंजन ने पुरूष और महिला दोनों वर्गों के लिए टूर्नामेंटों के सुचारू आयोजन के लिए सीएमपीडीआई की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल हमारे सहकर्मियों को अपनी फिटनेस और कौशल को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है, बल्कि कोल इंडिया परिवार में अनुकरणीय खेल भावना और सांगठनिक एकता को बनाए रखने के लिए भी प्रेरित करता है।
इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/ईएस) राजीव कुमार सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) नृपेन्द्र नाथ, सीएमपीडीआई और सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, जेसीसी एवं श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि, सीएमओएआई के प्रतिनिधि, अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


