- जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन ने की तैयारी पूरी
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन 21 फरवरी, 2026 को खोनहर मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की 21 बेटियों की शादी कराई जाएगी। यह आयोजन ना केवल सामाजिक कुप्रथाओं पर प्रहार करेगा, बल्कि जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर एक नई उम्मीद भी जगाएगा।
मंगलवार को जिला परिषद स्थित फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय में फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने मीडिया को कार्यक्रम की तैयारी और उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज में आज भी कई बेटियां दहेज, गरीबी और कुप्रथाओं के कारण विवाह से वंचित रह जाती हैं। इन्हीं परिवारों की पीड़ा को समझते हुए फाउंडेशन ने यह अभियान शुरू किया है।
श्री दुबे ने बताया कि इस वर्ष 21 जोड़ों को इस सामूहिक विवाह में सम्मिलित किया जा रहा है। सभी जोड़ों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शादी से जुड़ी औपचारिकताओं और रजिस्ट्रेशन के लिए संस्था ने पूरी तरह ऑनलाइन व्यवस्था की है, ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से जुड़े परिवार बिना किसी परेशानी के प्रक्रिया पूरी कर सकें।
अध्यक्ष दुबे ने कहा की जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन लगातार दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ जन-जागरुकता फैला रहा है। हमारा लक्ष्य समाज को इन बुराइयों से मुक्त करना और हर बेटी को सम्मान देना है। इसी दिशा में सामूहिक विवाह समारोह महत्वपूर्ण कदम है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


