जगन्नाथ मंदिर मे पांच जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

झारखंड सरोकार
Spread the love

  • अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने कराई शादी

रांची। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रांची शाखा की बहनों ने जगन्नाथ मंदिर के परिसर मे पांच जोड़ों का सामूहिक विवाह आचार्यों एवं पंडितों ने पूरे विधि-विधान, मंत्रोच्चार के साथ कराया। सामूहिक विवाह समारोह मे रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला जिले के वर- वधुओं में दिलीप स्वासी संग सैथी सांगा‌,  मतियस‌ तिरकी संग मटिलदा‌ होरो, अभय सिंह विछिया संग सोनी कुमारी, अभय लोहरा संग पुजा तिर्की, गेंदा संगा संग रानी सोरों परिणय सूत्र में बंधे।

सामूहिक विवाह समारोह मे दूल्हा दुल्हन के कपड़े, चुनरी, कुर्ती, नाइटी, बेड, कोट पैंट, तकिया, गद्दा, फोल्डिंग बेड,1 महीने का राशन, घड़ी, केसरोल, स्वेटर, शॉल, मच्छरदानी, कंबल, बर्तन का सेट, जग, मग, बाल्टी, टब, बाथरूम का किट, पाटा, कुर्सी, टेबल, रामचरित मानस,आयरन, अटैची, बैग, मेकअप का सामान, अन्य कई सामग्रियां संस्था की तरफ से दी गई। विवाह के बाद सभी को शादी का सर्टिफिकेट भी दिया गया।

इस कार्यक्रम में रमाशंकर बगड़िया, अशोक नारसरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। कन्याओं का कन्यादान पुष्पा अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल,  अनुराधा   सरावगी, सुनीता मेवाड़ा, अन्नु पोद्दार ने किया। विवाह के उपरांत सभी लोगों ने एक साथ जगन्नाथ मंदिर में महाप्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, निवर्तमान सचिव रूपा अग्रवाल, गीता डालमिया, अलका सरावगी,, रांची शाखा अध्यक्ष मधु  सर्राफ, सचिव उर्मिला पाड़िया, बीना मोदी, मंजू केडिया, प्रीति‍ बंका, छाया अग्रवाल, करुणा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, रेनू छापरिया, विद्या अग्रवाल, बीना बुबना, मीरा टिंबरेवाल, करुणा अग्रवाल, मंजू गाड़ोदिया, ममता बूबना, डॉ अर्चना अग्रवाल, रेनू राजगढ़िया, जया विजावत, नीरा नारसरिया, कमला विजयवर्गी, नेहा तुलसियान आदि ने उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK