गणपत लाल चौरसिया
गुमला। सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के क्रम में गुरुवार की रात जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल अपनी टीम के साथ सड़क पर उतरे। इस क्रम में उन वाहनों की जांच की गई, जिनमें टॉर्च लाइट, सर्च लाइट और आंखों में चुभने वाली तेज एक्स्ट्रा लाइटें लगाई गई थीं।
जाँच अभियान के दौरान अधिकारियों ने सभी चार पहिया वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की, खासकर व्यावसायिक वाहनों जैसे हाइवा, पिकअप और कार पर विशेष ध्यान दिया गया। मौके पर ही ₹99,000 का जुर्माना वसूला गया।
जिन वाहनों में अवैध रूप से तेज लाइटें लगी हुई पाई गईं, उन पर ना केवल जोरदार जुर्माना लगाया गया, बल्कि मौके पर ही उन लाइट्स को तुरंत निकलवाया गया। डीटीओ ने उन गाड़ियों को भी अपने रडार पर रखा जो तेज गति से या नंबर प्लेट छुपाकर चल रही थीं।
डीटीओ ने वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सड़कों पर किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा फिटमेंट या अवैध मॉडिफिकेशन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वाहनों में केवल कंपनी फिटेड लाइट ही लगाना अनिवार्य है। ऐसी एक्स्ट्रा लाइट्स से सामने से आ रहे वाहन चालकों को परेशानी होती है, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


