लैंड फॉर जॉब केस; अब 8 दिसंबर को आयेगा फैसला, लालू परिवार की बढ़ीं धड़कनें

बिहार देश
Spread the love

पटना। लैंड फॉर जॉब केस में लालू प्रसाद यादव समेत उनके परिवार को बड़ी राहत मिल गई है। आज (गुरुवार) कोर्ट ने अपना फैसला टाल दिया।

दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव तथा उनके परिवार पर दर्ज लैंड फॉर जॉब घोटाला एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर है।

बिहार की राजनीति में भूचाल लाने वाले ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाला मामले में आज, 4 दिसंबर 2025, को आने वाला बहुप्रतीक्षित फैसला टल गया है।

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े इस केस में राउज एवेन्यू कोर्ट अब 8 दिसंबर को अपना फैसला सुनाएगा।

मामला सिर्फ राजनीतिक हलचल का नहीं है, बल्कि पूरे लालू परिवार के लिए यह एक बड़ी कानूनी परीक्षा है। आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने ग्रुप-D की नौकरियों के बदले जमीन ली, वह भी उनके परिवार या करीबी सहयोगियों के नाम पर।

सीबीआई ने चार्जशीट में दावा किया है कि नियुक्तियां तय मानकों के खिलाफ की गईं और कई लेनदेन बेनामी संपत्तियों के जरिए हुए। यही वजह है कि मामला 100 से अधिक आरोपियों तक पहुंच गया है।

लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव तीनों ने आरोपों से इनकार करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया है।

जानें क्या है आरोप

सीबीआई के अनुसार 2004-2009 के बीच, जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब जबलपुर स्थित पश्चिम मध्य रेलवे में कई भर्तियां की गईं।

इन नियुक्तियों के बदले उम्मीदवारों ने जमीन के टुकड़े लालू परिवार या उनके नजदीकियों के नाम कर दी।
सीबीआई का दावा है कि नियमों की अनदेखी कर भर्ती की गई और प्रक्रियाओं का पालन नहीं हुआ।

आरोपपत्र में दर्ज कई उदाहरणों में जमीन की रजिस्ट्री और नियुक्ति की तारीखों के बीच “सीधा मेल” साबित करने का दावा भी किया गया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK