जमशेदपुर। रविवार को जमशेदपुर पुलिस को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है।
शहर के एमजीएम थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुखियाडांगा से एक शातिर युवक को अवैध स्वचालित देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि उसके साथ एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि मुखियाडांगा निवासी एक व्यक्ति अपने घर में अवैध हथियार छुपाकर रखा है और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी एमजीएम के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।
दिनांक 13/14 दिसंबर की रात्रि में छापेमारी कर पुलिस ने मुखियाडांगा से अनिक कुमार सिंह को एक नाबालिग के साथ गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने एक लोहे से निर्मित स्वचालित देशी पिस्तौल मैगजीन सहित बरामद की। पूछताछ में अनिक कुमार सिंह ने स्वीकार किया कि वह यह पिस्तौल बिहार से लाया था और अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर गांव में भय एवं दहशत का माहौल बनाने की मंशा रखता था।
उसने यह भी बताया कि नाबालिग साथी के माध्यम से इंस्टाग्राम पर अवैध हथियार के साथ तस्वीर साझा करवाई गई थी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


