बड़े पैमाने पर झारखंड के IAS को मिली प्रोन्‍नति, आदेश जारी, यहां देखें सूची

झारखंड
Spread the love

रांची। बड़े पैमाने पर झारखंड के IAS को प्रोन्‍नति दी गई है। यह प्रोन्‍नति मुख्‍य सचिव स्‍तर से संयुक्‍त सचिव स्‍तर पर दी गई है। अधिकतर की प्रोन्‍नति एक जनवरी, 2026 या पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।

इसका आदेश कार्मिक विभाग के अवर सचिव विनोद कुमार ने 23 दिसंबर, 2025 को जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार प्रोन्‍नति पाए वर्तमान पद पर ही बने रहेंगे। प्रोन्‍नति और वेतनमान के अनुरूप पद को उत्‍क्रमित कर दिया गया है।

इन्‍हें मिली है प्रोन्‍नति

मुख्‍य सचिव स्‍तर : प्रधान गृह सचिव वंदना दादेल और प्रधान पेयजल सचिव मस्‍तराम मीणा

प्रधान सचिव स्‍तर : वाणिज्‍यकर सचिव अमिताभ कौशल

सचिव स्‍तर : केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव अमित कुमार, झारखंड मेडिकल एंड हेल्‍थ इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्‍योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी अबु इमरान, विशेष योजना सचिव राजीव रंजन, वाणिज्‍य कर आयुक्‍त अमीत कुमार

विशेष सचिव स्‍तर : सूडा निदेशक सूरज कुमार, पशुपालन निदेशक आदित्‍य कुमार आनंद, गव्‍य निदेशक जिशान कमर, मनरेगा आयुक्‍त मृत्‍युंजय कुमार बरनवाल, झारखंड शिक्षक परियोजना परिषद के राज्‍य निदेशक शशि रंजन, समाज कल्‍याण निदेशक किरण कुमारी पासी, राज्‍यपाल सचिववालय में अपर सचिव अमल कृष्‍ण सत्‍यजीत, महिला बाल विकास विभाग में अपर सचिव अभय नंदन अंबष्‍ठ, भवन निर्माण में अपर सचिव विधान चंद्र चौधरी, झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के निदेशक शैलेंद्र कुमार लाल, मंत्रिमंडल सचिवालय में अपर सचिव राजीव रंजन, उच्‍च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में अपर सचिव सुनील कुमार (2), सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक सुनील कुमार सिंह (2), वित्‍त विभाग के अपर सचिव विजय कुमार गुप्‍ता, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की उप सचिव आकांक्षा रंजन

अपर सचिव स्‍तर : नितिश कुमार सिंह (डीसी, सरायकेला-खरसावां), प्ररेणा दीक्षित (डीसी, गुमला), शशि प्रकाश सिंह (डीसी, हजारीबाग), उत्‍कर्ष गुप्‍ता (डीसी, लातेहार), हेमंत सती (डीसी, साहि‍बगंज), डॉ कुमार ताराचंद (डीसी, लोहरदगा), श्रीमती कीर्तिश्री जी (डीसी, चतरा)

संयुक्‍त सचिव स्‍तर : सुश्री श्रुति राजलक्ष्‍मी (अनुमंडल पदाधिकारी, चक्रधरपुर), रवि शेखर (अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर), श्रीमती दीपेश कुमार (अनुमंडल पदाधिकारी, खूंटी), सुलोचना मीना (अनुमंडल पदाधिकारी, मेदिनीनगर)), सुश्री प्रांजल ढांडा (अनुमंडल पदाधिकारी, चास, बोकारो)

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK