Jharkhand: सड़क पर उतरा हाथियों का झुंड, जानें क्या हुआ आगे

झारखंड
Spread the love

रांची। जंगलों की अंधाधुंध कटाई रोकनी होगी। ऐसा नहीं हुआ, तो जंगली हाथियों का इंसानों से टकराव नहीं रूक सकता।

ताजा मामला रामगढ़ का है, जहां शनिवार की सुबह जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जंगली हाथियों का झुंड रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 पर कांकेबार के पास पहुंच गया।

करीब 18 हाथियों के इस झुंड को सड़क पार करते हुए देखा गया, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित रूप से कांकेबार के जंगल की ओर खदेड़ा।

हाथियों के सड़क पर आने से यातायात कुछ घंटों तक बाधित रहा। सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी।

वन विभाग और पुलिस कर्मियों ने मिलकर यात्रियों और ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील की।

स्थानीय लोगों के अनुसार, झुंड ने रास्ते में स्थित कोठार और घोसी गांवों के खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाया।

वहीं एक मकान को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार हाथियों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात में जंगल क्षेत्र या खेतों की ओर न जाएं और किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत वन अधिकारियों को दें।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK