जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में लगातार बढ़ रही आत्महत्या की घटनाओं ने शहरवासियों को सकते में डाल दिया है।
ताजा मामला परसुडीह थाना क्षेत्र का है, जहां बाणघोड़ा स्थित राधा कृष्ण मंदिर इलाके में शनिवार दोपहर दुर्गा सिन्हा ने अपने ही कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के वक्त घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। परिजनों के अनुसार, दुर्गा के भाई काम से बाहर गए हुए थे। शाम को जब वे घर लौटे, तो बहन को आवाज दी और फोन भी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए। दुर्गा कमरे में फंदे से लटकी हुई थी।
घटना की सूचना तुरंत परसुडीह थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
पुलिस ने पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। रविवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि दुर्गा पहले आठवीं कक्षा की छात्रा थी। वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में रह रही थी।
हालांकि तनाव के पीछे की वजहों को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है। परिजनों का कहना है कि दुर्गा शांत स्वभाव की थी और हाल के दिनों में कुछ ज्यादा ही गुमसुम रहने लगी थी।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
परसुडीह थाना पुलिस आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ कर रही है, ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


