भारतीय टीम ने दिव्यांगजन चैंपियन स्पिरिट कप पर किया कब्जा

झारखंड खेल
Spread the love

  • नेपाल पर 3-0 से क्लीन स्वीप

रांची। दिव्यांगजनों के 3 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच सीरीज- चैंपियन स्पिरिट कप पर भारतीय टीम ने कब्‍जा कर लिया। तीसरे मैच में 4 विकेट की शानदार जीत हासिल कर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रमजान अली के 53 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 132 रन बनाए।

भारतीय क्रिकेट टीम के शाह अजीज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। जवाब में आकिब मालिक के 36 गेंदों में 71 रन और धर्मेंद्र कुमार के 17 रनों के बदौलत 133 रनों का लक्ष्य 6 विकेट खोकर 17.2 ओवरों में हासिल कर लिया।

उषा मार्टिन विश्वविद्यालय परिसर अनगड़ा स्थित अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में सारे मैच खेले गए। विजेता और उपविजेता टीम को झारखंड के आईजी सीआईडी असीम विक्रांत मिंज ने ट्राफी प्रदान किया। इस अवसर पर टेंडर हर्ट विद्यालय द्वारा विजेता को 31000, उपविजेता को 25000 और व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 2100 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उषा किरण झा, पंकज सोनी, अनुराधा मुंडा,  हारून रशीद, भगवान तलवारे, राउंड टेबल इंडिया के आकाश खोसला, अर्पित जैन, पीयूष सरावगी, यश सिंह, आदित्य, राजेंद्र शाही मुंडा, अनिल चौधरी, रश्मि प्रिया, महताब आलम अंसारी सहित स्थानीय सामान्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

मैच के आयोजन में मुकेश कंचन, राहुल मेहता, सरिता सिन्हा आदि ने मुख्य योगदान दिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK