आईसीएआई एमएसएमई क्लिनिक का शुभारंभ, मिलेंगी ये सुविधाएं

झारखंड
Spread the love

रांची। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की कमेटी ऑन एमएसएमई ने पूरे भारत में अपनी शाखा भवनों में आईसीएआई एमएसएमई क्लिनिक का शुभारंभ किया। आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए चरनजोत सिंह नंदा और वाईस प्रेसिडेंट सीए प्रसन्ना कुमार डी ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया।

इस अवसर पर आईसीएआई के प्रेसिडेंट ने बताया कि एमएसएमई क्लिनिक प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4 बजे से 6 बजे तक संचालित किया जाएगा। इसमें एमएसएमई क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन एवं निशुल्क सलाह प्रदान की जाएगी।

क्लिनिक में फाइनेंसियल प्लानिंग एवं कैश फ्लो, डिजिटल अकाउंटिंग टूल्स, टैक्स रेडीनेस एवं कंप्लायंस, फंडिंग एवं क्रेडिट लिंकेंज, एचआर एवं पेरोल ऑप्टिमाइजेशन, सरकारी योजनाएं, इंटरनल कंट्रोल्स एवं ऑडिट, डिजिटल मार्केटिंग और ब्रांडिंग, एक्सपोर्ट ऑपर्च्युनिटीज और जीईएम  प्रमुख रूप से शामिल हैं।

प्रेसिडेंट ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य देशभर के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को सशक्त बनाना है। उन्हें वित्तीय एवं अनुपालन संबंधित चुनौतियों से निपटने में सहायता देना है।

उद्घाटन कार्यक्रम में आईसीएआई की कमेटी ऑन एमएसएमई के अध्यक्ष सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा और उपाध्यक्ष सीए अर्पित काबरा भी उपस्थित थे। उन्होंने इस पहल के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।

इस उद्घाटन सत्र के दौरान रांची से शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया, सचिव सीए भुवनेश ठाकुर और एमएसएमई से संबंधित ऑफिसियल उपस्थिति रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK