रांची। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुनानक सत्संग सभा ने 15 दिसंबर को प्रभात फेरी की शुरुआत की। सूर्य की किरणें निकलने से पहले ही सभी श्रद्धालु अपने-अपने घरों से ‘वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी’ के जयकारे के साथ कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहब पहुंचकर प्रभात फेरी में शामिल हुए।
प्रभात फेरी सुबह 5.45 बजे गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिऊडी गेट से निकलकर जोगिन्दर गाबा, सुन्दर दास मिढा, द्वारका दास मुंजाल के घर, ऋषिकेश भवन, जीतू काठपाल, ओम प्रकाश बरेजा, सुभाष मिढा (बाशु), लक्ष्मण अरोड़ा, भगत सिंह मिढा की गलियों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट पहुंच कर सुबह 8:15 बजे समाप्त हो गई।
फेरी में शामिल स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ, गीता कटारिया, मनजीत कौर, शीतल मुंजाल, रेशमा गिरधर, इंदु पपनेजा, नीता मिढ़ा, ममता थरेजा, नीतू किंगर, बबिता पपनेजा और सत्संग सभा कीर्तन मंडली के इंदर मिढा, रमेश पपनेजा, सुरजीत मुंजाल ने “जनम जनम के दुःख निवारे सूका मन साधारे, दरशन भेटत हो निहाला हरि का नाम विचारे…” और “हक हक आगाह गुरु गोबिंद सिंह, शाह शहंशाह गुरु गोबिंद सिंह….” एवं “पीवो पाहुल खंडे धार, होये जनम सुहेला वाहो वाहो गोबिन्द सिंघ आपे गुर चेला…..” जैसे कई शबद गायन करते हुए मार्ग में गोविंदमय छटा बिखेर दी।
सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की। श्रद्धालुओं के घरों के सामने कुशल क्षेम की अरदास मनीष मिड्ढा द्वारा की गई।
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सत्संग सभा की ओर से कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहिब में तीन और चार जनवरी को दो विशेष दीवान सजाए जाएंगे। दोनों दीवानों की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा। इस मौके पर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा।
प्रभात फेरी में द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन देव मिड्ढा, सुंदर लाल मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, अशोक गेरा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, कवलजीत मिड्ढा, राकेश गिरधर, मनीष गिरधर, अश्विनी सुखीजा, कमल धमीजा, शैंकी मिढा, दिनेश गाबा, जीवन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, दिनेश मिड्ढा, रमेश तेहरी, जीतू अरोड़ा,रौनक ग्रोवर, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, राजेन्द्र मक्कड़, बसंत काठपाल, हरीश मिढ़ा, हरविंदर सिंह, सूरज झंडई, गुलशन मिढ़ा,प्रकाश गिरधर, गौरव मिढ़ा, अमन डावरा, पियूष मिढ़ा, उमेश मुंजाल, कमल मुंजाल, ज्ञान मादन पोत्रा, प्रवीण मुंजाल, चंदन गिरधर, मोहित मुंजाल, मनीष मल्होत्रा शामिल थे।
इसके अलावा श्वेता मुंजाल, अमर मुंजाल, गोविंद कौर, भजना देवी डावरा, देवकी मुंजाल, दुर्गी देवी मिढ़ा, हरपाल कौर मिढ़ा, उषा झंडई, नेहा मिढ़ा, अंजना गिरधर, पलक थरेजा, उर्मिला खत्री, हर्षा मिढ़ा, निती थरेजा, शीतल तेहरी, प्रेमी काठपाल,शीतल अरोड़ा, हरनाम थरेजा,सुषमा गिरधर, स्वीटी सिडाना, जूली गाबा, इशिका काठपाल, हरजिंदर कौर, बिमला मुंजाल, रजनी तेहरी, ममता सरदाना,रिशा मुंजाल, मिताली तेहरी, गूंज काठपाल, मीना गिरधर समेत अन्य शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


