जेसीबी लगाकर सरकारी जमीन को किया गया अतिक्रमण मुक्त

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सोमवार को स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय सुंडिपुर की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जेसीबी लगाया गया। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे पुलिस बल की उपस्थिति में विद्यालय परिसर के समीप अवैध रूप से बनाए गए मकानों को जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया।

अतिक्रमणकारी सुरेश राम, बुधन राम, मध्या कुंवर व जीतकेश्वर पासवान द्वारा निर्मित पक्के व कच्चे मकानों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। हालांकि कांडी पुलिस की मुस्तैदी के कारण स्थिति नियंत्रण में रही।

अभियान का नेतृत्व अंचल अधिकारी राकेश सहाय व थाना प्रभारी अशफाक आलम ने किया। इस दौरान अंचल निरीक्षक संदीप गुप्ता, राजस्व कर्मचारी गणेश चौधरी, दीपक यादव, अंचल अमीन धर्मेंद्र विश्वकर्मा, गाड़ा खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान भी तैनात थे।

अंचल अधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर उच्च न्यायालय का सख्त आदेश था। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त लोगों को अंचल कार्यालय की ओर से पहले भी कई बार नोटिस तामिल कराया गया था। अतिक्रमण हटाने को लेकर पर्याप्त समय दिया गया था। इसके बावजूद भी सरकारी जमीन खाली नहीं की गई।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK