रांची। झारखंड में मेडिकल की पढ़ाई की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। राज्य को जल्द ही उसका पहला मेडिकल विश्वविद्यालय मिलने वाला है।
इस संबंध में आज (गुरुवार) झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने रांची के ब्राम्बे स्थित पुराने सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि जो काम पिछले 20 वर्षों में नहीं हो सका, उसे अब पूरा किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि झारखंड में मेडिकल विश्वविद्यालय की नींव रखी जा रही है और इसे अगले 6 से 7 महीनों के भीतर लागू करने की योजना है। उन्होंने कहा कि कम समय में स्वास्थ्य विभाग लंबी लकीर खींच रहा है।
डॉ. अंसारी ने बताया कि इस मेडिकल विश्वविद्यालय के तहत आधुनिक चिकित्सा पद्धति के सभी शैक्षणिक क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा।
इसमें दंत चिकित्सा, नर्सिंग, पैरामेडिकल, आयुष, फिजियोथेरेपी, होम्योपैथी, यूनानी समेत सभी प्रकार की शैक्षणिक व्यवस्थाओं पर काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय ब्राम्बे क्षेत्र के लोगों के लिए भी एक बड़ा वरदान साबित होगा।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल विश्वविद्यालय की स्थापना से राज्य में चिकित्सा शिक्षा को नई दिशा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग, डेंटिस्ट्री और पैरामेडिकल से जुड़े सभी संस्थान शामिल होंगे।
वर्तमान में राज्य में करीब 500 मेडिकल संस्थानों से जुड़ी पढ़ाई, परीक्षा संचालन और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन इसी विश्वविद्यालय के अंतर्गत होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय बनने से पाठ्यक्रम डिजाइन करने और नए कोर्स लागू करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी, जिससे झारखंड के विद्यार्थियों को चिकित्सा शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


