रांची। आईसीएआई की रांची शाखा ने आईसीएआई भवन में भगवान महावीर मणिपाल हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन शनिवार को किया। यह चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, सीए विद्यार्थियों एवं उनके परिवारजनों के लिए एक था।
मेडिकल कैंप का उद्देश्य व्यस्त पेशेवर जीवन में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाना एवं समय रहते स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराना था। कैंप के दौरान प्रतिभागियों की ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, शारीरिक वजन, एसपीओ2, ईसीजी जैसी आवश्यक जांचें नि:शुल्क की गईं। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने व्यक्तिगत परामर्श भी प्रदान किया।
कैंप में हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. धनञ्जय कुमार (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ. शंकर (फिजिशियन), डॉ. राकेश अग्रवाल (ऑर्थोपैडिशियन), डॉ. अंजना गांधी (जनरल सर्जन एवं गायनेकोलॉजिस्ट) और डॉ. शेखर स्वरूप (गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट) मौजूद थे। सभी ने प्रतिभागियों को उनके स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण एवं उपयोगी सलाह दी।
मेडिकल कैंप का आयोजन सीए रोहित जैन के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया, उपाध्यक्ष सीए अनीश जैन सचिव सीए भुवनेश ठाकुर एवं कार्यकारिणी सदस्य सीए हरेन्दर भारती की उपस्थिति रही।
रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने बताया कि इस प्रकार के मेडिकल कैंप का आयोजन शाखा द्वारा इसलिए किया जाता है, ताकि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, विद्यार्थियों एवं उनके परिवारजनों को नियमित स्वास्थ्य जांच की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सके। आज के तनावपूर्ण एवं व्यस्त कार्य-परिवेश में स्वास्थ्य की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


