जशपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के सीज़न को देखते हुए जशपुर पुलिस अवैध धान तस्करों पर लगातार नकेल कस रही है। इसी क्रम में जशपुर पुलिस ने 3 दिसंबर, 2025 की सुबह कार्रवाई करते हुए 120 क्विंटल अवैध धान से लदे चार पिकअप वाहनों को पकड़ा है। इस जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई गई है।
थाना सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस की टीम सुबह करीब 4 बजे गश्त पर थी। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम गलोंडा के ग्रामीण रास्ते पर नाकाबंदी की। तस्कर इसी रास्ते का उपयोग झारखंड से छत्तीसगढ़ में धान लाकर खपाने की कोशिश कर रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर की गई घेराबंदी में पुलिस ने चार संदिग्ध पिकअप वाहनों को रोका। इन वाहनों में सीजी14-एमयू-9347, जेएच01-एफजी-8689, जेएच01-एफसी-816, और जेएच-01एफसी-7695 हैं।
पूछताछ में पिकअप ड्राइवर जीत वाहन (23 वर्ष, निवासी भागलपुर, जशपुर), विकास कुमार (25 वर्ष), चंदन कुमार (25 वर्ष) और रोहित रौतिया (25 वर्ष) (तीनों निवासी चैनपुर, जिला गुमला, झारखंड) ने बताया कि वे यह धान झारखंड से जशपुर के एक राइस मिल के लिए ला रहे थे।
पुलिस द्वारा वैध दस्तावेज़ मांगे जाने पर, वे कोई भी कागज़ात प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद पुलिस ने चारों पिकअप वाहनों को धान सहित जब्त कर लिया। अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया है।
जशपुर पुलिस अवैध धान की आमद को रोकने के लिए अत्यंत मुस्तैद है। इस नवीनतम कार्रवाई को मिलाकर जशपुर पुलिस अब तक कुल 420 क्विंटल अवैध धान पकड़ चुकी है। इससे पहले थाना लोदाम, कुनकुरी और पंडरा पाठ क्षेत्रों से पांच ट्रक, तीन पिकअप और एक ऑटो सहित लगभग 10 लाख 50 हजार रुपये कीमत का धान जब्त किया जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस लगातार सरहदी राज्यों से छत्तीसगढ़ में अवैध धान की आमद को रोकने के लिए संभावित रास्तों पर नजर रखे हुए है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


